लंदन: ब्रिटेन की एक स्वच्छ-प्रौद्योगिकी कंपनी को गुजरात के मुंद्रा में स्थित दो गीगावाट क्षमता वाली प्रस्तावित सौर इकाई को प्रौद्योगिकी की आपूर्ति के लिए 40 लाख पाउंड का आर्डर मिला है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। ब्रिटेन के सरे में स्थित कंपनी गैस रिकवरी एंड रिसाइकिल लिमिटेड (जीआर2एल) इस आर्डर के तहत मुंद्रा सोलर टेक्नोलॉजी लिमिटेड को सौर इकाई लगाने के लिए अपनी प्रौद्योगिकी मुहैया कराएगी।
जीआर2एल सौर पैनलों के विनिर्माण में बिजली खपत, कार्बन उत्सर्जन और लागत को कम करने वाली एक अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के विकास से जुड़ी रही है। इसके पास इस प्रौद्योगिकी का पेटेंट भी है। जीआर2एल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी रॉब ग्रांट ने इस आर्डर का ब्योरा देते हुए कहा, अपनी मौजूदा निर्यात सफलताओं के आधार पर लॉयड्स बैंक और यूकेईएफ के समर्थन ने हमें इस नवीनतम वृद्धि अवसर को हासिल करने और हमारी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को बढ़ाने में मदद की।
हमें 2023 के अंत तक अपनी मशीनरी के चालू हो जाने की उम्मीद है। इस कंपनी को ब्रिटेन की निर्यात ऋण एजेंसी यूके एक्सपोर्ट फाइनेंस (यूकेईएफ) का समर्थन हासिल था। इसकी बॉन्ड समर्थन योजना के तहत उसे 4.75 लाख पाउंड की गारंटी जारी की गई।