चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर केन्द्रीय मंत्रियों एवं प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा पंजाब के अलग-अलग जिलों में किए जाने वाले प्रवास को लेकर एक विशेष संगठनात्मक बैठक भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश मुख्यालय चंडीगढ़ में हुई, जिसमें 6 लोकसभा क्षेत्रों के कोर कमेटी सदस्यों तथा विधानसभा इन्चार्जों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंच पर सुनील जाखड़ के साथ राज्यसभा सांसद व पंजाब लोकसभा प्रवास योजना के प्रभारी नरेश बंसल, केंद्र संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू, प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष व पंजाब लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश संयोजक डॉ. सुभाष शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व पंजाब लोकसभा प्रवास योजना के सह-संयोजक डॉ. जगमोहन सिंह राजू पूर्व आईएएस आदि भी उपस्थित थे।
नरेश बंसल ने इस अवसर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा प्रवास की जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न केन्द्रीय मंत्री पंजाब की 13 की 13 लोकसभा सीटों पर प्रवास कर चुके हैं और अभी भी जारी हैं तथा वहाँ पर रह कर पदाधिकारियों व अन्य संगठनों के नेताओं से बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और भाजपा कार्यकर्त्ता अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार संपर्क साध कर उन्हें केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की राष्ट्र-हितैषी विचारधारा एवं जन-कल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत करवा कर उन्हें पार्टी से जोड़ कर लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा उतारे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पंजाब हितैषी सरकार है, जिसमें पंजाब की जनता तथा विशेषकर सिख समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का सिख समुदाय के प्रति विशेष लगाव तथा गुरुओं के प्रति समर्पण साफ़ तौर पर देखा जा सकता है और इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने पंजाब के लिए बहुत कुछ किया है।
सुनील जाखड़ ने कहाकि पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचारी व झूठे वादों से उकता चुकी है और भाजपा को अपने तथा पंजाब के भविष्य के रूप में देख रही है। जनता जान चुकी है कि पंजाब का अगर कोई विकास कर सकता है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही है, क्यूंकि भाजपा जो कहती है वही करती है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पंजाब की जनता के समर्थन व बहुमत से पंजाब की 13 की 13 लोकसभा सीटें विजयी बना कर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की झोली में डाली जाएँगी और केंद्र में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाई जाएगी।
डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ एवं संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू ने इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों से 6 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा की तथा रही कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आगामी प्रवास के बारे इस बैठक में प्रदेश के राजनीतिक विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया तथा पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के विरुद्ध जनता के मुद्दों को लेकर जनता के सहयोग से संघर्ष करने आदि जैसे मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।