नई दिल्लीः राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि अगर भारत के सामने मौजूद विभिन्न चुनौतियों का समय रहते समाधान कर लिया गया होता तो देश 2047 से पहले एक विकसित राष्ट्र बन सकता था। उन्होंने यह भी कहा कि संसद का नया भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बनेगा।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री भारत की संसद की समृद्ध विरासत की स्मृति में आयोजित एक समारोह के लिए पुराने संसद भवन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। संसद की नयी इमारत को ‘भारत का संसद भवन’ नाम दिया गया है जहां आज से कार्यवाही आरंभ होगी।