जिला जालंधर के करतारपुर पुलिस ने 24 घंटे में मर्डर केस को सॉल्व करते हुए दोषी को किया गिरफ्तार। बता दे 28 सितंबर को दिनदहाड़े घर में दाखिल होकर महिला सुरेंद्र कौर का कत्ल कर दिया था और उसकी बेटी मीणा को घायल कर दिया था। अपराधी नीरज कुमार मृतक महिला का रिश्तेदारी में पोता ही लगता था।
कत्ल करने का कारण यह सामने आया है कि दोषी नीरज कुमार को शक था की मृतक सुरिंदर कौर जो रिश्ते में उसकी दादी लगती थी, वह घर में टूने टोटके करती थी। जिस करके दोषी और भाई की शादी नहीं हो रही थी। दोषी के घर में परिवार वाले बार-बार बीमार हो रहे थे, जिस वजह से दोषी को शक था कि यह सब कुछ सुरेंद्र कौर उन पर टूने टोटके कर रही है। इसके चलते ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।