विज्ञापन

Asian Games 2023: भारत के आदित्य को कुराश में प्री क्वार्टर फाइनल में मिली हार

हांगझोउ: भारत के आदित्य धोपावकर का एशियाई खेलों की पुरुष 81 किग्रा कुराश स्पर्धा में अभियान प्री क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया जब रविवार को यहां उन्हें अफगानिस्तान के एस हसन बाइकारा रसूली के खिलाफ दो मिनट से भी कम समय में हार झेलनी पड़ी। भारत के 21 साल के खिलाड़ी को ‘खलोल’ से.

हांगझोउ: भारत के आदित्य धोपावकर का एशियाई खेलों की पुरुष 81 किग्रा कुराश स्पर्धा में अभियान प्री क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया जब रविवार को यहां उन्हें अफगानिस्तान के एस हसन बाइकारा रसूली के खिलाफ दो मिनट से भी कम समय में हार झेलनी पड़ी। भारत के 21 साल के खिलाड़ी को ‘खलोल’ से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा।
खलोल का इस्तेमाल आसान जीत के लिए किया जाता है। अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने आदित्य को जोरदार पटखनी दी जिससे वह अपने दोनों कंधों के बल पर मैट पर गिर गए। समीक्षा करने पर अफगान के खिलाड़ी को ‘खलोल’ दिया गया जिससे मुकाबला दो मिनट से भी कम समय में खत्म हो गया।
आदित्य ने चार मिनट के मुकाबले में अच्छी शुरुआत करते हुए रसूली के खिलाफ ‘चाला’ (एक अंक) जुटाया था लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने ‘खलोल’ के जरिए भारतीय खिलाड़ी की बढ़त को खत्म करते हुए जीत दर्ज की। कुराश में भारत की उम्मीदें अब ज्योति टोकस (महिला 87 किग्रा) और यश चौहान (पुरुष 90 किग्रा) के कंधों पर हैं जो सोमवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के लिए उतरेंगे। क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने पर इन दोनों खिलाड़ियों के कम से कम कांस्य पदक पक्के हो जाएंगे।

Latest News