विज्ञापन

Asian Games 2023: भारत ने पुरूषों की कबड्डी में बांग्लादेश को हराया 

हांगझोउ: रिकॉर्ड सात बार की चैम्पियन भारतीय पुरूष कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के ग्रुप मैच में मंगलवार को बांग्लादेश को 55 .18 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया। पिछली बार कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें इस बार फिर स्वर्ण अपने नाम करने पर है । भारतने हाफटाइम तक 24 ..

हांगझोउ: रिकॉर्ड सात बार की चैम्पियन भारतीय पुरूष कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के ग्रुप मैच में मंगलवार को बांग्लादेश को 55 .18 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया। पिछली बार कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें इस बार फिर स्वर्ण अपने नाम करने पर है । भारतने हाफटाइम तक 24 . 9 की बढत बना ली थी।
नवीन कुमार गोयत और अर्जुन देशवाल ने 12वें मिनट में लगातार हमले बोले । बांग्लादेश ने भी पहले हाफ में पवन सेहरावत और गोयत पर हमला बोला लेकिन वह नाकाफी था। पिछली बार की रजत पदक विजेता महिला कबड्डी टीम को पहले मैच में सोमवार को चीनी ताइपै ने 34 . 34 से ड्रॉ खेला।

Latest News