विज्ञापन

शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाले सरबजोत सिंह ने मेयर शक्तिरानी शर्मा ने लिया आशीर्वाद

अंबाला: चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई खेलों में शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले अंबाला के शूटर सरबजोत सिंह ने अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा से मिल आशीर्वाद लिया। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने खिलाड़ी को हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कहा कि सरबजोत सिंह ने एशियाई खेलों में स्वर्ण और रजत पदक.

अंबाला: चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई खेलों में शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले अंबाला के शूटर सरबजोत सिंह ने अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा से मिल आशीर्वाद लिया। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने खिलाड़ी को हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कहा कि सरबजोत सिंह ने एशियाई खेलों में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर देश व अंबाला का नाम ऊंचा किया। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने खिलाड़ी सरबजोत सिंह के पिता जितेंद्र सिंह व उनके परिवार को भी बधाई दी। इस दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा ने सरबजोत सिंह ओर उनके पिता जितेंद्र सिंह को मिठाई खिला मुंह मिट्ठा करवाया। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि सरबजोत ने अंबाला का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वह कामना करती है कि वह इंटरनेशनल स्तर पर जाकर खेले और देश का भी नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों की तरफ जाना चाहिए, ताकि वह नशे जैसे गलत रास्ते पर न जाए।

Latest News