जापान ने शीतकालीन ओलंपिक 2023 की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी छोड़ने का लिया निर्णय

टोक्यो: जापान के उत्तरी शहर व होक्काइदो प्रान्त की राजधानी साप्पोरो ने शीतकालीन ओलंपिक 2023 की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी छोड़ने का निर्णय लिया है। यह जानकारी शुक्रवार को स्थानीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से दी। साप्पोरो ने 2014 में शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी की घोषणा की थी और मंगलवार को 2030 में.

टोक्यो: जापान के उत्तरी शहर व होक्काइदो प्रान्त की राजधानी साप्पोरो ने शीतकालीन ओलंपिक 2023 की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी छोड़ने का निर्णय लिया है। यह जानकारी शुक्रवार को स्थानीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से दी। साप्पोरो ने 2014 में शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी की घोषणा की थी और मंगलवार को 2030 में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए संशोधित योजनाओं की घोषणा की।

- विज्ञापन -

Latest News