इजरायल व हमास हमले के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवायजरी

India has issued advisory for citizens : इजरायल पर हमास के हमले के चलते भारत ने इजरायल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि शनिवार को गाजा पट्टी से इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे जाने से एक महिला की मौत हो गई, साथ ही दक्षिणी इजराइल में सायरन बजने.

India has issued advisory for citizens : इजरायल पर हमास के हमले के चलते भारत ने इजरायल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि शनिवार को गाजा पट्टी से इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे जाने से एक महिला की मौत हो गई, साथ ही दक्षिणी इजराइल में सायरन बजने लगे, जिसे राजधानी तेल अवीव में भी सुना गया। यह जानकारी आपातकालीन सेवाओं ने दी। वहीं, इजराइल में भारतीय दूतावास से शनिवार को इजराइल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी में भारतीय लोगों को गैर-जरूरी आवाजाही से बचने और सुरक्षा की जगहों के करीब रहने के लिए कहा गया है। भारतीय दूतावास ने नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।

- विज्ञापन -

Latest News