पिथौरागढ़/नैनीताल: उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्टूबर को चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट-लिपूलेख मार्ग का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पिथौरागढ़ में मोर्चा संभाल लिया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गणेश जोशी के साथ नैनी सैनी हवाई अड्डा और वल्दिया स्टेडियम का जायजा लिया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है।
मुख्यमंत्री धामी भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर काफी आशान्वित हैं और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से गढ़वाल मंडल की चारधाम यात्रा की तर्ज पर कुमाऊं मंडल के सीमांत क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा। उन्होंने दावा किया कि इस साल 47 लाख पर्यटक चारधाम की यात्रा पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व भाजपा के दिग्गज नेता भी पिथौरागढ़ पहुंचने लगे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत कुमार गौतम और केबिनेट मंत्रियों के अलावा सांसद और विधायक बुधवार को पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री के आगमन और मुख्य अतिथियों के दौरे को देखते हुए वृहद तैयारी की गयी है।