नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि सिक्किम में आपदा पीड़ित गहरे संकट में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह उनकी सुध नहीं ले रहे हैं। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्वोत्तर को लेकर मोदी सरकार को कोई चिंता ही नहीं है। मणिपुर को वे भूल गये हैं और अब सिक्किम में आपदा से लोग परेशान हैं लेकिन उनकी पीड़ा केंद्र सरकार तक नहीं पहुंच रही है।