नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार आदिवासियों के साथ न्याय नहीं कर रही है और उन्हें देश के बजट में महज10 पैसे के बराबार का निर्णय लेने का अधिकार है इसलिए जातीय जनगणना आवश्यक है। गांधी ने ट्वीट किया,“आदिवासी देश के बजट के100 रुपये में से मात्र 10 पैसे पर निर्णय लेते हैं-ये बहुत शर्मनाक है। हम आदिवासी, दलित और ओबीसी समुदाय का अपमान होने नहीं देंगे-जातीय जनगणना करवा कर रहेंगे और उन्हें सही हिस्सेदारी दिला कर रहेंगे।”