नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने अपने खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने तथा उनकी जरूरतों का ध्यान रखने के लिए पूरी शक्ति लगाई है और नौ साल में खेल का बजट तीन गुना बढ़ाया गया है। मोदी ने चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों और एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम में उनका स्वागत किया और कहा कि इन खेलों में भारतीय दल ने 100 की मेडल टैली पार का देश का गौरव बढ़ाया है तथा ओलंपिक पद के लिए नयी उम्मीदें जगायी हैं।
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत में कहा कि एशियाड में भाग लेने वाले “इन खिलाड़ियों का उल्लेखनीय प्रदर्शन खेल भावना का सच्चा उदाहरण प्रस्तुत करता है।” मोदी ने कहा कि नौ साल में पहले की तुलना में खेल का बजट भी तीन गुना बढ़ाया जा चुका है और सरकार गांव देहात की खेल प्रतिभाओं को भी पूरे अवसर दिलाने के प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘खेलो इंडिया’ गेम चेंजर साबित हुआ है।” खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “एशियाई खेल में आप सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरा देश गौरव का अनुभव कर रहा है। 100 पार की मेडल टैली के लिए आपने दिन रात एक कर दिया। हमारे सभी खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे , उन्हें किसी तरह की कमी न हो , इसके लिए हमने पूरी शक्ति लगाई है। हमारा प्रयास है कि हमारे खिलाड़ियों को दुनिया की अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिलें, उन्हें देश विदेश में खेलने को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें।”