विज्ञापन

एशियाई खेलों में एस.एस.बी. की महिला खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, पुरुषों को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: बुधवार को सांय 4:30 बजे महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल, रश्मि शुक्ला ने एशियन गेम्स-2023 एवं हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले प्रतिभागियों के भव्य स्वागत एवं अलंकरण समारोह की अध्यक्षता की। इन 15 युवा खिलाड़ियों में 9 महिलाएँ हैं। उल्लेखनीय है कि एशियन गेम्स में सभी केन्द्रीय.

- विज्ञापन -

नई दिल्ली: बुधवार को सांय 4:30 बजे महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल, रश्मि शुक्ला ने एशियन गेम्स-2023 एवं हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले प्रतिभागियों के भव्य स्वागत एवं अलंकरण समारोह की अध्यक्षता की। इन 15 युवा खिलाड़ियों में 9 महिलाएँ हैं। उल्लेखनीय है कि एशियन गेम्स में सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सर्वाधिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी एस.एस.बी से हैं।

सशस्त्र सीमा बल के प्रतिभागियों ने हन्ग्ज़्हौ (Hangzhou), चीन में हाल में ही संपन्न हुए एशियन गेम्स में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया, जिसमें 35 Km Mixed Team race walk में आरक्षी/सामान्य(महिला) मंजू रानी ने कांस्य पदक जीता तथा सेपकटकरॉ की 03 महिला खिलाड़ियों (आरक्षी/सामान्य ए. मैपक देवी, आरक्षी/सामान्य खुशबू एवं आरक्षी/सामान्य ई. लेइरेंतोंबी देवी) ने रीगू टीम इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया है।

जयपुर, राजस्थान में अक्टूबर, प्रथम सप्ताह में आयोजित हुए सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में बल के 03 खिलाड़ियों ने 01 स्वर्ण, 01 रजत एवं 01 कांस्य पदक प्राप्तः किये एवं नॉएडा इंडोर स्टेडियम, उत्तर प्रदेश में ओपन नेशनल टायक्वांडो चैंपियनशिप में बल के 08 खिलाड़ियों ने 06 स्वर्ण, 01 रजत एवं 02 कांस्य पदक प्राप्त किये हैं। समारोह के प्रारम्भ में डॉ. परेश सक्सेना, महानिरीक्षक(प्रशिक्षण) ने महानिदेशक महोदया, अन्य अधिकारीगण एवं उपस्थित समस्त खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के बारे में सभी को अवगत कराया।

रश्मि शुक्ला, महानिदेशक महोदया ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इन सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, डीजी डिस्क एवं अन्य पुरस्कारों से अलंकृत किया। इसके अतिरिक्त एशियन गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उपरोक्त चारों खिलाड़ियों को Out of Turn पदोन्नति प्रदान किया गया है। इसके साथ ही इन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया एवं उनको आने वाले समय में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अलंकरण समारोह में बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Latest News