नेशनल डेस्क: तीसरे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023) मैच में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे कप 2023 के अंकतालिका में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और फिर 30.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत बदल चुका है । यह है गुजरात के पुत्र व देश के गृहमंत्री अमित शाह जी,अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में आम दर्शक की तरह भारत पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं । ना कोई तामझाम ना VIP box pic.twitter.com/twRdOIj8vM
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 14, 2023
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए कई जानी-मानी वीआईपी स्टेडियम पहुंचे थे और इनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (home minster Amit Shah) भी मौजूद थे। अमित शाह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Ahmedabad’s Narendra Modi Stadium) में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मैच के दौरान वे भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए दिखे। मैच के दौरान वह Victory Sign भी दिखाते हुए नजर आए।
वहीं मैच के बाद शाह ने ट्वीट किया कि ‘‘ तिरंगा ऊंचाई पर फहरा रहा है। इस शानदार जीत के लिए हमारी क्रिकेट टीम को बधाई। टीम ने एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी ने दिखाया है कि एक समान लक्ष्य के साथ निर्बाध टीमवर्क हमारे देश के लिए कितना गौरव हासिल कर सकता है। विश्व कप 2023 जीतने की दिशा में आपके अथक प्रयास के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’