विज्ञापन

जबरदस्त डील! इतने कम दाम में मिल रहा 43-इंच का स्मार्ट टीवी, यहाँ से करें shopping

  नई दिल्ली: आप आंतें ही होंगे Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जारी है। ऐसे में लोगों को बहुत सारे जबरदस्त ऑफर्स मिल रहें है। आपको बता दें कि, इस सेल में अलग-अलग कैटेगरी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इस सेल में एक जबरदस्त डील Redmi के 43-इंच.

 

नई दिल्ली: आप आंतें ही होंगे Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जारी है। ऐसे में लोगों को बहुत सारे जबरदस्त ऑफर्स मिल रहें है। आपको बता दें कि, इस सेल में अलग-अलग कैटेगरी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इस सेल में एक जबरदस्त डील Redmi के 43-इंच स्मार्ट टीवी पर भी दी जा रही है। अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Redmi 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Android Smart LED TV X43 | L43R7-7AIN (Black) मॉडल को 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

इस स्मार्ट टीवी की वैसे MRP 42,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 43-इंच 4K अल्ट्रा-HD डिस्प्ले दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.0 और 3HDMI पोर्ट दिया गया है। इसका ऑडियो आउटपुट 30W है. ये टीवी क्वॉड-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी दिया गया है. साथ ही इस स्मार्ट टीवी में Prime Video, Netflix, Disney + Hotstar और YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी मौजूद है।

इस तरह इस टीवी पर 21,000 रुपये की बहुत बड़ी छूट इस वक्त दी जा रही है। यानी ग्राहकों को ये स्मार्ट टीवी में लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों को अमेजन पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1,250 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
.

Latest News