नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस का स्टाफ क्नॉट प्लेस के आउटर सर्किल पर पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार SUV कार आई और कर्मचारी को टक्कर मार कर फरार हो गई। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने कार सवार का पीछा किया और चालक को पकड़ लिया। इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना 24 अक्टूबर की है।
दिल्ली में एक पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान बैरिकेडिंग के पास खड़ा था और एक XUV आती है पुलिसकर्मी को टक्कर मार कर और खींचते हुए ले जाती ह #delhi #delhipolice#SanjaySinghJhukengeNahi pic.twitter.com/30RwROxzqN
— Afreen Rizvi (@AfreenRizvi_88) October 27, 2023
कई फीट ऊपर हवा में उछला सिपाही
24 अक्तूबर को रात करीब 1 बजे दिल्ली पुलिस का स्टाफ क्नॉट प्लेस के आउटर सर्किल पर पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहा था। तभी सामने से SUV कार आई और उसने सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिपाही कई फीट ऊपर हवा में उछला और फिर धड़ाम से जमीन पर गिरा। घायल सिपाही को अस्पताल में बर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि सिपाही को छुट्टी मिल गई है। आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है।