विज्ञापन

Laptops की ख़रीद पर ऐसा ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा, पढ़ें पूरी खबर

  नई दिल्ली: यदि आप ऐसा लैपटॉप चाह रहे हैं, जो आपके बजट में एकदम फिट बैठे, तो इन लिस्‍ट को चैक कर सकते हैं। आपको बता दें कि, यह सभी Laptop Under 50000 हैं, जो हैवी प्रोसेसर और बेहतरीन ग्राफिक्‍स के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा इनमें कई अन्‍य फीचर्स दिए हैं, जिसकी.

 

नई दिल्ली: यदि आप ऐसा लैपटॉप चाह रहे हैं, जो आपके बजट में एकदम फिट बैठे, तो इन लिस्‍ट को चैक कर सकते हैं। आपको बता दें कि, यह सभी Laptop Under 50000 हैं, जो हैवी प्रोसेसर और बेहतरीन ग्राफिक्‍स के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा इनमें कई अन्‍य फीचर्स दिए हैं, जिसकी वजह से इनमें काम करने में बेहद आसानी होगी। 50000 में कई अलग- अलग ब्रैंड के लैपटॉप का चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है, जिससे कंफ्यूजन और बढ़ता है। Amazon Great Indian Festival में 5 टॉप ब्रैंड के लैपटॉप मिल रहे हैं, जो आपको इस कंफ्यूजन को दूर कर सकते हैं।

पढ़ें बड़ी ख़बरें: खुशखबरी: करवा चौथ पर सस्ता हुआ सोना…जानिए इसके नए दाम

आपको बता दें कि, आर्कटिक ग्रे कलर का यह Lenovo IdeaPad लैपटॉप विंडोज 11 के होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहा है। इसमें एचडी ऑडियो, मेमोरी कार्ड स्लॉट और एंटी ग्लेयर कोटिंग जैसे स्पेशल फीचर्स मिलेंगे। इस लैपटॉप में 3 महीने का गेम पास सब्सक्रिप्शन फ्री दिया गया है। यह लैपटॉप 12 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिल रहा है। हैवी स्टोरेज वाला या लैपटॉप 2.8GHz की स्पीड से वर्क करेगा। इसमें 16 GB रैम और 512 GB का एसएसडी स्टोरेज मिलेगा। 40% के डिस्‍काउंट पर मिल रहे इन लैपटॉप में नो कॉस्‍ट ईएमआई और बैंक ऑफर्स का लाभ भी मिलेगा।

Latest News