नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेज, आज पेश होने के लिए बुलाया था। लेकिन सीएम केजरीवाल ने अपनी पेशी से पहले ईडी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ईडी का भेजा गया यह समन गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित है। यह बीजेपी के कहने पर भेजा गया है।
केजरीवाल ने कहा कि ईडी अपना समन वापस लें। मिली जानकारी के अनुसार सीएम केजरिवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। अरविंद केजरीवाल ने ईडी को जो जवाब दिया है उसमें लिखा है कि नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि वह चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार न कर सकें। अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी के नोटिस को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ईडी की कार्रवाई को लेकर कानूनी सलाह भी ले सकते हैं। क्योंकि उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित और गैरकानूनी अपने पत्र के जरिए करार दिया है।