बिहार: वैशाली का हाजीपुर और भागलपुर का नवगछिया केला उत्पादन के मामले में सबसे जिलेअग्रणी है।आपको बता दें कि, बिहार के अन्य जिलों में इसकी खेती होने लगी है। जिससे कई किसान मालामाल हो रहें है। ऐसे ही हम सीतामढ़ी जिला के किशन लाल की बात करने जा रहें है,जो 10 कट्ठे में केला की खेती कर रहे हैं। किशन लाल सिर्फ केले की खेती से सालाना 5 लाख की आमदनी कमा रहें है। केला के एक घवद की कीमत बाजार में 300 रूपये है। केला खेती से सालाना 5 लाख तक की कमाई हो जाती है।