विश्व कप के 38वें मुकाबले में श्रीलंका के सामने बांग्लादेश की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए किसी भी हाल में इस मैच को जीतना होगा। उसके सात मैचों में चार अंक हैं। वहीं, बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। वह जीत हासिल करके 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की दौड़ में शामिल रहना चाहेगा। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने बताया कि मुस्तफिजूर रहमान फिट नहीं हैं। उनके स्थान पर तंजीम साकिब को शामिल किया गया है। वहीं, श्रीलंका ने दो बदलाव किए हैं। कुसल परेरा और धनंजय डी सिल्वा की वापसी हुई है। चमिका करुणारत्ने और दुशन हेमंता को बाहर किया गया है। श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में 279 रन पर सिमट गई और बांग्लादेश को 280 रन का लक्ष्य मिला है। बांग्लादेश ने सात विकेट खोकर 282 रन बना लिए और मैच जीत लिया।
बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया:-
बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 279 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में सात विकेट खोकर 282 रन बना लिए और तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
असलंका ने खेली यादगार शतकीय पारी:-
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में कुसल परेरा का विकेट गंवा दिया। इसके बाद कुसल मेंडिस और पथुम निसंका ने 61 रनों की साझेदारी करके श्रीलंका को संभाला। मेंडिस ने 30 गेंदों पर 19 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं पथुम निसंका ने आठ चौकों की मदद से 36 गेंदों पर 41 रन बनाए।
निसंका के आउट होने के बाद चरिथ असंलका ने मोर्चा संभाल लिया। असलंका ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए 108 रन बनाए। असलंका ने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए। असंलका का साथ सदीरा समरविक्रमा और धनंजय डिसिल्वा ने बखूबी निभाया। सदीरा ने चार चौके की मदद से 41 और डिसिल्वा ने 34 रन (4 चौके, एक सिक्स) बनाए। असलंका की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने 49.3 ओवर्स में 279 रनों का स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन शाकिब ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया।
इसी मैच में श्रीलंकाई पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया था। 146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ। 25वें ओवर की दूसरी बॉल पर सदीरा के आउट होने के बाद मैथ्यूज मैदान पर आए, मगर पिच पर पहुंचते ही उनके हेलमेट की स्ट्रिप टूट गई। तब मैथ्यूज ने दूसरा हेलमेट मंगाया, लेकिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने अपील की, जिस पर मैदानी अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया। इस तरह ओवर की अगली बॉल डालने से पहले ही मैथ्यूज बगैर कोई गेंद खेले आउट हुए। इस तरह बांग्लादेश को एक ही बॉल पर दो विकेट मिले।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, कसून राजिथा, दिलशान मदुशंका।
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम।