नयी दिल्ली: खेल प्रौद्योगिकी से जुड़े मंच गेम थ्योरी ने स्पोर्ट्स एनालिटिक्स स्टार्टअप मैचडे.एआई का अधिग्रहण कर लिया है।गेम थ्योरी जेरोधा के सह-संस्थापक नितिन कामथ की रेनमैटर कैपिटल द्वारा सर्मिथत है। पिछले महीने इसने निवेशकों से 20 लाख अमरीकी डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) जुटाए थे।यह गेम थ्योरी का पहला अधिग्रहण है और उसकी गेमिंग क्षेत्र में नवाचार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। गेम थ्योरी के संस्थापक सुदीप कुलकर्णी ने कहा कि मैचडे ने अविश्वसनीय कंप्यूटर विजन प्रौद्योगिकी विकसित की है।
उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया के शीर्ष एथलीटों ने अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद के लिए इसका इस्तेमाल किया है। गेम थ्योरी अब इस प्रौद्योगिकी को लोगों तक पहुंचाएगी।’’ मैचडे.एआई के सह-संस्थापक गणोश यापारला तथा हर्ष वर्धन कोमन्ना ने कहा, ह्ल हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि एक साथ काम करने से हमें अपने साझा दृष्टिकोण को साकार करने का बेहतरीन मौका मिला है।’’