पटना : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि भाजपा का हाल ‘ज्यादा जोगी मठ उजाड़े’ जैसा है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए भाजपा नेताओं में चल रही अंदरूनी उठापटक पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में भाजपा एकलौती ऐसी पार्टी है जिसका हर नेता मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार है। इनके नेताओं के पास न तो जनता के लिए समय है और न ही कार्यकर्ताओं के लिए, इनका पूरा दिन सिर्फ चापलूसों से अपनी बड़ाई करवाने और दूसरे उम्मीदवारों की टांग खिचवाने में बीत जाता है।
रंजन ने कहा कि भाजपा नेताओं में इतनी अधिक प्रतिस्पर्धा है कि यह लोग एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं। इनमें प्रतिद्वंद्विता इतनी अधिक है कि यह लोग चुनावों में एक-दूसरे को पर्दे के पीछे से हरवाने की साजिश रचने से भी बाज नहीं आते। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को डर रहता है कि चुनाव जीत जाने पर अगले की लीडरशिप कहीं उनसे अधिक मजबूत न हो जाए। जदयू महासचिव ने एक अन्य पोस्ट में उदहारण देते हुए लिखा कि याद करें तो अभी हाल ही में कुछ नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया था लेकिन दूसरे दिन ही इनके नेता प्रतिपक्ष ने संघ से प्रत्याशी तय होने की बात कह कर उनका गुब्बारा फोड़ दिया था। यह दिखाता है कि भाजपा दल नहीं बल्कि दलदल बन चुकी है, जिसके नेताओं का एकमात्र एजेंडा पार्टी को जीत दिलाना नहीं बल्कि खुद को कुर्सी पर बैठाना है। जल्द ही यह नेता भाजपा का हाल ‘ज्यादा जोगी मठ उजाड़े’ जैसा बना देंगे।