कोलकाता: अगले सप्ताह आयोजित होने वाले बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी सहित आईटीसी, अंबुजा नियोतिया और हीरानंदानी समूह जैसी कंपनियों के शीर्ष उद्योगपतियों के भाग लेने की संभावना है। यह जानकारी राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने कहा कि हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अडाणी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडाणी दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे या नहीं। समूह के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। अधिकारी ने कहा कि इस साल के बीजीबीएस में मुकेश अंबानी के शामिल होने की संभावना है। अन्य उद्योगपति जैसे संजीव गोयनका, संजीव पुरी, पूर्णेंदु चट्टोपाध्याय, हर्षवर्द्धन नियोतिया और सज्जन जिंदल उपस्थित रहेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सितंबर में निवेश तलाशने के लिए स्पेन और दुबई की अपनी यात्रा के दौरान कई उद्योगपतियों से मुलाकात की थी। इस साल बीजीबीएस का आयोजन 21 और 22 नवंबर को होना है। समापन समारोह शहर के अलीपुर इलाके में धनधान्य थिएटर में आयोजित किया जाएगा।