बर्लिन: जर्मनी ने ग्रुप एफ में अपने तीसरे मुकाबले में वेनेजुएला को 3-0 से हराकर फीफा अंडर-17 विश्वकप के राउंड 16 में जगह बना ली। शनिवार को जकार्ता इंटरनेशनल स्टेडियम (जेआईएस) में खेले गये इस मुकाबले में रॉबर्ट रामसाक ने प्रत्येक हाफ में एक-एक गोल किया और जबकि एरिक दा सिल्वा मोरेरा ने टीम के लिए तीसरा गोल दागा।
जर्मनी 16वें राउंड में अमेरिका से मुकाबला करेगा। अंतिम 16 में प्रवेश करने वाली टीमें हैं मोरक्को, इक्वाडोर, स्पेन, माली, उज्बेकिस्तान, इंग्लैंड, ब्राजील, ईरान, अर्जेंटीना, सेनेगल, जापान, फ्रांस, अमेरिका, जर्मनी, मैक्सिको और वेनेजुएला। उल्लेखनीय है कि 16वें राउंड के मुकाबले सोमवार से शुरु होगे।