नई दिल्ली: वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप है जो लगभग ज़्यादातर लोगों के फोन में मिलता है। वॉट्सऐप के ज़रिए लोगों के कई काम आसान हो गए हैं,और मीलों दूर बैठे लोगों से भी आसानी से कनेक्ट हुआ जा सकता है। वॉट्सऐप पर आए दिन कंपनी नए-नए फीचर्स को जोड़ती रहती है, जिससे कि इसे इस्तेमाल करने का एक्सपीरिएंस बेहतरीन होता जाता है। अगर आप भी वॉट्सऐप यूज़र हैं तो आपके लिए स्टेटस से जुड़ा खास फीचर पेश कर दिया गया है। इस फीचर के आने से आपकी एक मुश्किल काफी आसान हो जाएगी। साथ ही यह आपके बहुत काम आएगा।
# वॉट्सऐप पर वैसे तो कई फीचर बहुत काम के हैं, लेकिन स्टेटस फीचर लोगों के फेवरेट फीचर में से एक है। मिली जानकारी केअनुसार, बीटा 2.23.25.3 अपडेट में स्टेटस के लिए भी नया अपडेट पेश कर दिया है। ऐप में स्टेटस के लिए फिल्टर दे दिया है,ऐप में फिल्टर आने के बाद आपको स्टेटेस चार सेक्शन में डिवाइड होता दिखाई देगा।
# इसमें से एक ‘All, Recent, Viewed, Muted’ है. इसके All सेक्शन में आपको सारे स्टेटस दिखाई देंगे, वहीं Recent सेक्शन में जो सबसे लेटेस्ट स्टेटस होंगे वह दिखाई देंगे और Viewed सेक्शन में जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है। उसमें वह स्टेटेस होंगे जिन्हें आप देख चुके हैं और आखिर में Muted सेक्शन है जिसमें आपके द्वारा म्यूट किए गए स्टेटस मौजूद होंगे।