विज्ञापन

बग्गा खान और मनी भिंडर गैंग से संबंधित दो आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

मोगा : पंजाब पुलिस पंजाब को क्राइम मुक्त करने के लिए हर तरह के उपाए कर रही है और जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी के तहत मोगा पुलिस ने बग्गा खान और मनी भिंडर गैंग से सम्बन्धित दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस पार्टी.

मोगा : पंजाब पुलिस पंजाब को क्राइम मुक्त करने के लिए हर तरह के उपाए कर रही है और जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी के तहत मोगा पुलिस ने बग्गा खान और मनी भिंडर गैंग से सम्बन्धित दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस पार्टी ने कोट इसेखान और धर्मकोट मार्ग पर गश्त के दौरान दो युवकों को रोका। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से चार पिस्टल 30 बोर 6 मैगजीन और दो बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकल बरामद हुए।

वहीं मोगा एसएसपी जे एलनचेलियन ने बतया की दोनों आरोपी बग्गा खान और मनी भिंडर गेंग से सम्बंधित है और यह असला फ़िरोज़पुर में सप्लाई होना था। एसएसपी ने बतया की अभी इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी बाकी है, जिनमे बग्गा खान मलेरकोटला का रहने वाला है, मनी भिंडर विदेश में है और सुनील नाटा फेरोजपुर जेल में बंद है।

Latest News