नई दिल्ली: अगर आपके भी फोन की बैटरी जल्दी से खत्म हो जाती है। ऐसे में गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस में लंबी बैटरी लाइफ के लिए कुछ चीजें सुझाई हैं। कुछ ऐसे टिप्स को फॉलो करके अपने फोन की बैटरी को लॉन्ग लास्टिंग बना सकतें है:
1. कोशिश करें कि फोन की स्क्रीन ज्यादा देर तक ऑन न रहे।
2. फोन इस्तेमाल करते वक्त ब्राइटनेस इतना रखें जितने में आपको सब साफ़ साफ़ दिखाई दे सके। ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक बदलाव होने के लिए सेट करें।
3. फोन की बैटरी बचाने के लिए कीबोर्ड साउंड या वाइब्रेशन को बंद कर दें।
4. एडेप्टिव बैटरी मोड को ऑन कर दें, जिससे फोन पावर सेव करेगा.ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करने वाले ऐप्स को बंद कर दें।
5. सबसे जरूरी बात कि फोन को डार्क मोड में एक्टिव रखें।