जयपुर: राहुल गाँधी कल जयपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचकर कुछ पेशेंट्स से मिले। जिनका चिरंजीवी योजना के तहत मुफ़्त में इलाज़ हो रहा था। चिरंजीवी योजना राजस्थान के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। बीमार होने पर इलाज़ करवाने में काफ़ी दिक्कत होती है। बीमारी की वजह से मध्यवर्ग के लोग भी क़र्ज़ में डूब जाते हैं। लेकिन राजस्थान के लोगों को चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं होती।
क्रांतिकारी चिरंजीवी योजना का कवच उनके साथ होता है।चिरंजीवी योजना देश भर के लिए मॉडल है, जिसके तहत किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट से लेकर कैंसर और हृदय रोग का इलाज़ मुफ़्त में हो रहा था। ऑपरेशन, डायलिसिस, इंप्लांट्स सब फ़्री है। अब इसमें इलाज़ की राशि भी 25 लाख रुपए से बढ़ा कर 50 लाख रुपए कर दी गई है। इससे ग़रीब और मध्यम वर्ग को विशेष रूप से सबसे ज़्यादा राहत मिलेगी।