विज्ञापन

Recipe : डिनर में आज बना कर खाएं बेहद लजीज ‘Mushroom Makhana Lababdar’

सामग्री मशरूम- 400 ग्राम मक्खन – 800 ग्राम लाल टमाटर- 2 प्याज – 500 ग्राम लौंग- 4 बड़ी इलायची- 2 मखाना- 25 ग्राम हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच पानी- 1/2 लीटर नमक स्वादानुसार बारीक कटा हुआ हरा धनिया- 2 छोटा चम्मच गरम.

सामग्री
मशरूम- 400 ग्राम
मक्खन – 800 ग्राम
लाल टमाटर- 2
प्याज – 500 ग्राम
लौंग- 4
बड़ी इलायची- 2
मखाना- 25 ग्राम
हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
अदरक लहसुन का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
पानी- 1/2 लीटर
नमक स्वादानुसार
बारीक कटा हुआ हरा धनिया- 2 छोटा चम्मच
गरम मसाला- 2 चम्मच

ऐसे बनाएं1. मशरूम को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
2.अब प्याज को काटकर पानी में डालकर 8-10 मिनट पकाकर पानी से छानकर पेस्ट बनाकर रखें। टमाटर का पेस्ट बनाकर रखें।
3. एक कढ़ाई में मक्खन को गर्म करें और सारे साबुत मसालें डालें तथा 1 मिनट फ्राई करके प्याज और अदरक लहसुन के पेस्ट को डालकर हल्की आंच पर 10 से 12 मिनट भुनें और टमाटर का पेस्ट, हल्दी पाउडर तथा मखाना डालकर पकाएं।
4. पकते पकते जब तेल ऊपर आने लगे, तब नमक एवं पानी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं।
5. गाढ़ा होने पर गरम मसाला मिलाकर एक बाउल में डालें और हरे धनिए से सजाएं ।

Latest News