विज्ञापन

सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया सहित 43 लोगों को सिविल कोर्ट जीरा ने किया बरी, जाने क्या है मामला?

जीरा : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया और 43 अन्य अकाली नेताओं को आज माननीय जज मैडम परविंदर कौर की अदालत ने बरी कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुखबीर बादल के वकील हरगुरबीर सिंह गिल ने बताया कि 2017 में नेशनल हाईवे नंबर 54 को.

जीरा : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया और 43 अन्य अकाली नेताओं को आज माननीय जज मैडम परविंदर कौर की अदालत ने बरी कर दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सुखबीर बादल के वकील हरगुरबीर सिंह गिल ने बताया कि 2017 में नेशनल हाईवे नंबर 54 को जाम करने के आरोप में सुखबीर बादल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया समेत 49 अकाली नेताओं के खिलाफ मक्खू थाने में मामला दर्ज किया गया था। इस केस से जुड़े 6 अकाली नेताओं की मौत हो गई थी और आज माननीय जज मैडम परविंदर कौर ने बाकी 43 नेताओं को बरी कर दिया है।

Latest News