विज्ञापन

जल्दबाजी में खोला गया Kullu का मदर चाइल्ड केयर अस्पताल : सुन्दर ठाकुर

कुल्लू (सृष्टि) : पूर्व की जयराम सरकार ने कुल्लू जिला का मदर चाइल्ड केयर अस्पताल बिना वित्त विभाग के मंजूरी के आनन-फानन में खोल दिया था। जबकि क्षेत्रीय स्थान कुल्लू में उसे वक्त डॉक्टर की कमी चल रही थी। इसके लिए कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया था और अब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टरों की.

कुल्लू (सृष्टि) : पूर्व की जयराम सरकार ने कुल्लू जिला का मदर चाइल्ड केयर अस्पताल बिना वित्त विभाग के मंजूरी के आनन-फानन में खोल दिया था। जबकि क्षेत्रीय स्थान कुल्लू में उसे वक्त डॉक्टर की कमी चल रही थी। इसके लिए कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया था और अब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है। तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक क्षेत्रीय अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन चुनावी वर्ष के दौरान पूर्व की जय राम सरकार ने कल्लू का मदर चाइल्ड केयर हॉस्पिटल आनन-फानन में बिना फाइनेंस विभाग की मंजूरी के खोला था।

ऐसे में अब कांग्रेस सरकार के द्वारा इसकी फाइल फाइनेंस विभाग के पास अप्रूवल के लिए भेजी है, जैसे ही वहां से डॉक्टर की नियुक्ति के लिए अप्रूवल मिलेगा, तो क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का एमसीएच सेंटर में और अधिक सुविधा मिलेगी, जिसके चलते अस्पताल में इलाज कराने आने वाले जच्चा-बच्चा को सुविधा मिलेगी। वहीं क्षेत्रीय अस्पताल में सभी विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सुविधा दे रहे हैं और यहां पर तमाम तरह की सुविधा भी मिल रही है।

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वह मदर चाइल्ड केयर अस्पताल में स्टाफ की भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से भी मिले हैं। जल्द स्टाफ की भर्ती की जाएगी। अतिरिक्त स्टाफ की भर्ती होने से गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में लोगों के इलाज के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगे। इसके लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से लोगों को भविष्य में और अधिक सुविधाएं भी मिलेंगी।

Latest News