मुंबई: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के आंगन में तुलसी का होना बहुत शुभ माना जाता है।तुलसी का पौधा घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो भगवान विष्णु को तुलसी का पौधा बहुत प्रिय है।कहते हैं तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है।
ध्यान रहें, ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें भूलकर भी तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे आप पाप के भागीदार बन सकते हैं। तुलसी के आस-पास चप्पल-जूते ना रखें क्योंकि इससे घर में दरिद्रता आती है। तुलसी के गमले में शिवलिंग भी नहीं रखना चाहिए।
तुलसी के पास कांटेदार पौधा भी ना रखें क्योंकि इससे घर के सदस्यों का जीवन कष्टकारी हो सकता है।तुलसी का पौधा बेहद पवित्र होता है इसलिए इसके पास झाडू रखने से बचें। तुलसी के पौधे के पास कूड़ेदान को ना रखें क्योंकि इससे भगवान विष्णु क्रोधित हो सकते हैं।