नई दिल्ली (अमन) : दिल्ली के शाहदरा स्पेशल स्टाफ (Shahdara Special Staff) ने फ़र्ज़ी तीन पुलिसवालों को किया गिरफ़्तार जो नक़ली पुलिसवाला बन लूट को अंजाम दे रहे थे। डीसीपी रोहित मीणा (DCP Rohit Meena) ने बताया कि शाहदरा जिले की टीम ने थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े डकैती के दो सनसनीखेज मामलों का खुलासा किया है। सीमा पुरी इलाक़े मे लुटेरों ने खुद को दिल्ली पुलिस का पुलिस अधिकारी बताया और डकैतियों को अंजाम देने के लिए वायरलेस सेट, जाली दिल्ली पुलिस आई-कार्ड, पुलिस फ़ाइल, वर्दी में अपना फोटो और पुलिस स्टीकर और सायरन के साथ एम/साइकिल का इस्तेमाल किया। पुलिस ने इनके पास से पुलिस की वर्दी, वॉकी टॉकी, पुलिस स्टीकर और सायरन वाली एम/साइकिल, दिल्ली पुलिस के लोगो वाले मास्क बरामद किय है।