मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल फिल्म एनिमल में अपने निभाये रोल को मिल रही तारीफ से बेहद खुश हैं।संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर,अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म एनिमल रिलीज हो गयी है।‘एनिमल’ने तीन दिनो में 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म एनिमल में बॉबी देओल की परफॉर्मेंस की जबरदस्त तारीफ हो रही है।
बॉबी देओल ने कहा,‘ काश फिल्म एनिमल में मेरे पास और सींस होते। लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की, तो मुझे पता था कि मेरे पास यही है। मेरे जीवन के उस मोड़ पर, मैं भगवान का आभारी था कि मुझे संदीप द्वारा यह किरदार निभाने का मौका दिया गया।‘मुझे पता था कि मेरे पास केवल 15 दिन का काम है और मैं पूरी फिल्म के दौरान वहां नहीं रहूंगा। मुझे यकीन था कि लोग मुझ पर ध्यान देंगे, लेकिन मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि इतना प्यार और तारीफ मिलेगी। ये फीलिंग वॉव जैसी है! ये सरप्राइजिंग है।