नई दिल्ली: गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए दिसंबर का सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है। ऐसे में इस अपडेट के साथ गूगल ने डिवाइस की 85 खामियों को ठीक कर दिया है। यानी कि अगर अभी तक किसी यूज़र को कोई परेशानी हो रही होगी तो डिवाइस अपडेट करने के बाद ये ठीक हो जाएगी।
इसी बीच गूगल ने सिस्टम की 16 खामियों को भी लिस्ट किया है जिसमें सिक्योरिटी की बड़ी दिक्कत देखी गई है। गूगल ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि अतीत में इस सुरक्षा खामी का फायदा उठाया गया था या नहीं।कंपनी ने ये भी बताया है कि यह खामी कई एंड्रॉयड वर्जन को प्रभावित कर रही है, जिसमें एंड्रॉयड 11, 12, 12L, 13 और 14 शामिल हैं।
यह भी ध्यान रखना ज़रूरी है कि Google Pixel डिवाइस को छोड़कर बाकी मैनुफैक्चर को पैच जारी करने से पहले कुछ समय लग सकता है। अपेडट आने में देरी इसलिए हो रही है ताकि सिक्योरिटी पैच के अडिशनल टेस्टिंग की जा सके,पिक्सल डिवाइस को इसलिए कहा गया है कि क्योंकि इन्हें रिलीज़ के तुरंत बाद मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहते हैं।