जालंधर : बस्ती बावा खेल थाने के अधीन आते राजा गार्डन में उसे समय सनसनी फ़ैल गई, जब एक घर के ताले तोड़ चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घर के मालिक सतीश मेहता ने बताया, मैं और मेरी पत्नी दो दिन से किसी काम के सिलसिले में शहर से बाहर गए थे। आज जब हम रात 9:30 बजे के करीब घर आए तो हमने देखा कि अंदर घर के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं। यह देख कर हम दंग रह गए।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, घर में 3 से 3:30 लाख रुपए कैश पड़ा हुआ था और 22 से 24 तोले सोना था। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे घर में औरतें जो सफाई का काम करती हैं, हमने उन्हें भी दो दिन की छुट्टी दे रखी थी, जिसके करण घर में कोई भी नहीं था और चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।