चंडीगढ़ (नीरू) : PUNBUS की खड़ी बसों का टैक्स और इंश्योरेंस भरा जा रहा है। जिस वजह से पिछले एक साल में 200 करोड़ का नुकसान हुआ है। वहीं इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब तलब किया है।
हाई कोर्ट ने कहा कि PUNBUS के पास 2000 से अधिक बसों का परमिट है और उनके पास 1900 के करीब बसें हैं, लेकिन चल रही हैं सिर्फ 1200 से कुछ अधिक बसें। कोर्ट ने कहा कि करीब 600 के करीब बसें ऐसे ही खड़ी हैं और जिनका टैक्स भरा जा रहा और वहीं इन सैंकड़ों बसों के न चलने से भी सरकार को भारी नुकसान हो रहा है। हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को इस मामले में दो हफ्तों तक जवाब मांगा है।