विज्ञापन

शादी समारोह में पार्किंग में खड़े व्यक्ति पर सेपलेंडर पर आए बदमाशों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

डेराबस्सी : बुधवार को डेराबस्सी के वाल्मीकि मोहल्ले में शादी समारोह में पार्किंग में खड़े एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी । गनीमत यह रही कि गोली उस व्यक्ति को नहीं लगी बल्कि मौके पर हवाई फायर कर दहशत का माहौल बनाया गया। डेराबस्सी के बाल्मिक मोहल्ले के रहने वाले साहिल ने.

डेराबस्सी : बुधवार को डेराबस्सी के वाल्मीकि मोहल्ले में शादी समारोह में पार्किंग में खड़े एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी । गनीमत यह रही कि गोली उस व्यक्ति को नहीं लगी बल्कि मौके पर हवाई फायर कर दहशत का माहौल बनाया गया। डेराबस्सी के बाल्मिक मोहल्ले के रहने वाले साहिल ने आरोप लगाया कि उसे पर पांच लोगों ने हमला किया है। उसने पुलिस को दिए बयान में पांच लोगों के नाम बताए हैं।

जिसमें लाला बेनीपाल का भाई हरिंदर बेनिपाल है जो गांव महंदपुरा का रहने वाला है। लाला महंदपुरा विदेश रहता है और उसके साथियों पर आरोप लगाए गए है कि उन्होंने गोलियां चलाई है। साहिल ने आरोप लगाया कि वह अपने दोस्त भालू व रोहन के साथ खड़ा था। तभी स्प्लेंडर पर तीन युवक आए जिनसे उसकी पुरानी रंजिश थी उसमें हरिंदर भी शामिल था। उन्होंने आते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि साल पहले इनकी कालू के साथ लड़ाई हुई थी कालू अभी हाल ही में जमानत पर बाहर आया है जो इनसे पुरानी रंजिश रखता था।

Latest News