अंबाला: केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई संकल्प यात्रा अंबाला में प्रांभ हों गई अंबाला शहर के विधायक इस संकल्प यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें रहे हैं। सरकार की उपलब्धियों गांव जंसुआ के लोगों दी गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार मे आसीन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार के मुख्य्मंत्री मनोहार लाल दोना की संकल्प यात्रा हर गांव और शहर के गली गली में जाएगी।
आमजन की जायज समस्या का निदान करने का प्रयास करेंगी ताकि कोइ भी व्यक्ति सरकारी सुविधा से वंचित ना रह जाए ग्रामीणों महीला नबो ने बताया कि वो काफी समय से पेंशन के लिए घूम रही थी, लेकिन आज विधायक ने चूल्हा भी दिया वहा बैठ कर गांव जंसुआ में उनकी समस्या को ध्यान पूर्वक सुना ग्राम वासियों को अच्छा कार्य करने के लिए उन्हे ट्राफी देकर सम्मानित किया।