जालंधर : जालंधर में पुलिस कमिश्नरेट के अधीन आते थाने के इंस्पेक्टर को गिरफ़्तार किया गया है। थाने के प्रभारी द्वारा पिछले दिनों कई आपराधिक मामले भी हल किए गए थे पर इसी बीच ख़ुद थाने के इंस्पेक्टर ने बड़ा कांड कर दिया है। थाना रामामंडी के इंस्पेक्टर राजेश अरोड़ा ने तीन लाख रुपए रिश्वत ली थी जिस मामले में उनके गिरफ़्तार किया गया है। राजेश अरोड़ा ने एक स्पा सेंटर में रेड की थी जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने जाँच के बाद मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।