विज्ञापन

पूवरेत्तर के विकास के लिए मिजोरम के नए CM Shri Lalduhoma के साथ काम करने को उत्सुक : CM Himanta Biswa Sarma

गुवाहाटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि वह पूवरेत्तर क्षेत्र के विकास के लिए वह मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा के साथ काम करने को उत्सुक हैं। शर्मा ने मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर जेडपीएम नेता को बधाई भी दी। असम के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच.

गुवाहाटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि वह पूवरेत्तर क्षेत्र के विकास के लिए वह मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा के साथ काम करने को उत्सुक हैं। शर्मा ने मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर जेडपीएम नेता को बधाई भी दी। असम के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर पु लालदुहोमा को हार्दिक बधाई।

जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता को मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने आइजोल में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शर्मा ने कहा, राज्य के विकास को आगे बढ़ाने में आपके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं और एक समृद्ध एवं सौहार्दपूर्ण पूवरेत्तर के निर्माण के लिए आपके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं।

जेडपीएम 2019 में राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत हुआ था जिसने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में 27 सीट जीतकर सरकार बनाई है। 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को आठ सीट मिली थीं।

Latest News