विज्ञापन

जालंधर नगर निगम के नए कमिश्नर Aditya Uppal ने संभाला पदभार

जालंधर : लगभग 3 सप्ताह के बाद जालंधर नगर निगम को नया कमिश्नर मिल ही गया है, जिन्होंने चार्ज सभाल लिया है। पटियाला से बदली होकर जालंधर आए आदित्य उप्पल की ओर से आज चार्ज सभाला गया। पर्यावरण प्रेमी आदित्य उप्पल का निगम के अन्य अफसरों व मुलाजिमों ने गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। आदित्य.

- विज्ञापन -

जालंधर : लगभग 3 सप्ताह के बाद जालंधर नगर निगम को नया कमिश्नर मिल ही गया है, जिन्होंने चार्ज सभाल लिया है। पटियाला से बदली होकर जालंधर आए आदित्य उप्पल की ओर से आज चार्ज सभाला गया। पर्यावरण प्रेमी आदित्य उप्पल का निगम के अन्य अफसरों व मुलाजिमों ने गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया।

आदित्य उप्पल ने बताया कि रुके हुए प्रोजेक्टों मे तेजी लाई जाएगी। इस दौरान अडीशन कमिश्नर शिखा भगत, जॉइंट कमिश्नर पुनीत कुमार,आसिटेस्ट कमिश्नर राजेश खोखर, ज़ोनल कमिश्नर नवदीप कौर संधु, ज़ोनल कमिश्नर विक्रांत वर्मा, सहायक ज़ोनल कमिश्नर हरप्रीत सिंह वालिया, मैडम मोनिका, डोगरा, एसआई सरबजीत कौर ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया l

- विज्ञापन -
Image

Latest News