भिवानी: भिवानी में आज सीएम फ़्लाइंग ने बीडीपीओ कार्यालय में रेड मारी। उन्हें जानकारी मिली थी कि बीडीपीओ कार्यलय में काफी काम पेंडिंग है। जिसकी वजह से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीएम फ़्लाइंग आज रेड मारने के लिए पहुंची। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट इर्रिगेशन विभाग के एसडीओ बजरंग थे। रेड के दौरान पाया गया कि सीएम विंडो की 34 मामले पेंडिंग है जिनके जवाब नही गए है।
फ़्लाइंग जांच में पाया कि प्रधनमंत्री आवास योजना के फॉर्म भी पेंडिंग पड़े है। विभाग में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई नही की है। यहां तक कि विकास के लिए ग्रामीण गलियों के एस्टीमेट भी पेंडिंग पड़े हुए मिले। जिस पर कोई निर्णय नही लिया गया था। कई ग्राम सरपंचों के डोंगल भी वही पड़े मिले जबकि ये डोंगल सरपंच के पास होने चाहिए थे। इतनी खमिया मिलने के बाद टीम ने सीएम के पास सारी सूचना भेज दी है। इर्रिगेशन विभाग के एसडीओ बजरंग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बजरंग ने बताया कि काफी खमिया मिली है। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी है।