विज्ञापन

तकिए के नीचे इलायची रखकर सोने के अचूक फायदे…जानिए मान्यता, खुलेगी तरक्की की राह

  नई दिल्ली: यूं तो हरी इलायची खाने का स्वाद बढ़ाने के काम आती है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके टोटके भी बहुत असरदार साबित होेते हैं। ये मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तु है। इसलिए इसके इस्तेमाल से रुपए-पैसों समेत नौकरी आदि की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है ।ग्रह-नक्षत्रों की दशा हर.

 

नई दिल्ली: यूं तो हरी इलायची खाने का स्वाद बढ़ाने के काम आती है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके टोटके भी बहुत असरदार साबित होेते हैं। ये मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तु है। इसलिए इसके इस्तेमाल से रुपए-पैसों समेत नौकरी आदि की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है

।ग्रह-नक्षत्रों की दशा हर व्यक्ति को प्रभावित करती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरी इलायची के कुछ अचूक उपाय घर की दरिद्रता भगाने का काम करते हैं। ये टोटके काम में आ रही अड़चनों को भी दूर करते हैं। आइए जानते हैं छोटी इलायची के इस टोटके के फायदों के बारे में:

# सोते हुए बुरे सपने नहीं आते हैं।

# नजर दोष से छुटकारा मिलता है।

# स्ट्रेस लेवल कम होता है।

#आर्थिक तंगी दूर होती है।

# कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है।

Latest News