कटक: भारत के सतीश कुमार करुणाकरन ने रविवार को यहां ओडिशा मास्टर्स के ऑल इंडियन पुरुष एकल फाइनल में विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी को हराकर अपना पहला बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब जीता। मौजूदा सत्र में इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाले 22 साल के सतीश ने रोमांचक फाइनल में आयुष को 21-18 19-21 21-14 से हराया।
तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी ने भी यहां बेहद रोमांचक फाइनल में ही योंग केइ टेरी और टेन वेइ हेन जेसिका की सिंगापुर की जोड़ी को तीन गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीता। बीस साल की तनीषा और 23 साल के ध्रुव ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए एक घंटे और 14 मिनट में 17-21 21-19 23-21 से जीत दर्ज की।
पुरुष एकल फाइनल में सतीश और आयुष के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सतीश ने बेहतर नियंत्रण दिखाया और अहम अंक जीते लेकिन इसके बावजूद पहले गेम में स्कोर 13-13 से बराबर था। सतीश ने इसके बाद विरोधी खिलाड़ी की गलतियों का फायदा उठाकर स्कोर 18-14 किया और फिर गेम जीतने में उन्हें अधिक परेशानी नहीं हुई।
सतीश ने दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6-3 की बढ़त बनाई। उन्होंने स्कोर 15-13 किया लेकिन इसके बाद आयुष ने जोरदार वापसी करते हुए गेम जीत लिया और मुकाबले को निर्णायक गेम में खींच दिया।आयुष ने निर्णायक गेम में काफी गलतियां की जिसका फायदा उठाकर सतीश ने 7-1 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने ब्रेक तक 11-5 किया।
आयुष ने नेट पर शॉट मारकर नौ चैंपियनशिप अंक सतीश की झोली में डाले। सतीश ने तीन मौके गंवाने के बाद गेम, मैच और खिताब अपने नाम किया। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर कैलेंडर के साल के इस अंतिम टूर्नामेंट में महिला एकल के अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने अन्य सभी चार वर्ग के फाइनल में जगह बनाई है।
तनीषा अब महिला युगल फाइनल में अपनी जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा के साथ उतरेंगी जहां उनका सामना मेलिसा ट्रायस पुस्पितासारी और राशेल एलिसा रोज की जोड़ी से होगा। पुरुष युगल में कृष्ण प्रसाद गारगा और साई प्रतीक के की जोड़ी भी फाइनल में है।