विज्ञापन

Motilal Oswal ने किया, Smallcap कोष इक्विटी योजना में 1,350 रुपए का निवेश

मोतीलाल ओसवाल स्मॉल-कैप फंड ओपन एंडेड इक्विटी योजना है। यह 5-19 दिसंबर तक खुली थी। इसका लक्ष्य स्मॉल-कैप स्टॉक यानी छोटी कंपनियों के शेयरों में न्यूनतम 65 प्रतिशत निवेश के साथ संतुलित पोर्टफोलियो बनाए रखना है।

- विज्ञापन -

नई दिल्ली : मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमैंट कंपनी ने स्मॉल कैप फंड के तहत नए कोष की पेशकश (एनएफओ) के दौरान 1,350 करोड़ रुपए जुटाए हैं। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमैंट कंपनी (एमओएएमसी) ने कहा कि देश में स्मॉल-कैप फंड के तहत लाए गए एनएफओ के जरिए जुटाई गई।

यह अधिकतम राशि है। मोतीलाल ओसवाल स्मॉल-कैप फंड ओपन एंडेड इक्विटी योजना है। यह 5-19 दिसंबर तक खुली थी। इसका लक्ष्य स्मॉल-कैप स्टॉक यानी छोटी कंपनियों के शेयरों में न्यूनतम 65 प्रतिशत निवेश के साथ संतुलित पोर्टफोलियो बनाए रखना है।

Latest News