विज्ञापन

आज समाप्त होगा बहबल इंसाफ मोर्चा, मंत्री हरजोत बैंस लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा

सुखराज सिंह लगातार 2 साल से लगातार दिन रात के धरने पर बैठे थे,जो आज समाप्त हो जायेगा।

बठिंडा:अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 54 पर फरीदकोट के बहबल में धरना चल रहा था। सुखराज सिंह लगातार 2 साल से लगातार दिन रात के धरने पर बैठे थे,जो आज समाप्त हो जायेगा।

इस बीच पंजाब सरकार के मंत्री हरजोत बैंस व हरजीत निज्जर भी आज होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, साथ ही बहबल में सुखराज सिंह द्वारा शुकराना समागम करवाया जा रहा है।

Latest News