विज्ञापन

कपूरथला जेल में सिक्योरिटी वार्ड के कैदी से मारपीट मामले में 2 निगरान कैदी गिरफ़्तार

कपूरथला: जेल में मारपीट के बढ़ते मामलों को लेकर हाईकोर्ट के हाल ही में लिए संज्ञान के दौरान अब ताज़ा मामला कपूरथला जेल से सामने आया है। जहां सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि जेल में दो कैदी गुटों में जमकर टकराव हुआ है। आपको बतादें कि करीब एक महीने पुराने मामले में.

कपूरथला: जेल में मारपीट के बढ़ते मामलों को लेकर हाईकोर्ट के हाल ही में लिए संज्ञान के दौरान अब ताज़ा मामला कपूरथला जेल से सामने आया है। जहां सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि जेल में दो कैदी गुटों में जमकर टकराव हुआ है। आपको बतादें कि करीब एक महीने पुराने मामले में कपूरथला पुलिस ने सिक्योरिटी वार्ड ‘ई’ में सज़ा काट रहे गिनती मुंशी कैदी पर हमला करने को लेकर दर्ज़ मामले में दो कैद ए बा-मशकत नियुक्त निगरानों को गिरफ्तार किया है। यह मारपीट दो गुटों पंजू ग्रुप और घोड़ा ग्रुप में हुई है।

जिसके साथ मारपीट हुई है वो कैदी पंजू ग्रुप का है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कैदी इंदरजीत और कुलतार सिंह के रूप में हुई है। दोनों पर कैदी शामिन्दर साबी ने साजिश के तहत हमला कर मारपीट का आरोप लगाया था। सिक्योरिटी वार्ड ई में “गिनती निगरान” के तौर पर तैनात रहे साबी का आरोप यह कि वार्ड में गेट निगरान इंदरजीत ने उसके साथ पहले मारपीट की फिर कुलतार के इशारे पर कातिलाना हमला किया। घटना के बाद पुलिस ने लंबी जाँच के बाद साबी के मेडिकल के आधार पर FIR दर्ज़ कर आज इंदरजीत और कुलतार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ करके कोर्ट में पेश कर वापिस जेल भेज दिया है।

Latest News