कड़ाके की ठंड में BSF और पुलिस नाकों तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे DC Senu Duggal और SSP Manjeet Dhesi

जीरो लाइन तक दुश्मन देश से नशे की तस्करी रोकने के लिए जवान निगरानी कर रहे हैं

फाजिल्का: कल आधी रात को हाड़ कंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे के बीच फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल आईएएस और एसएसपी मंजीत सिंह ढेसी फाजिल्का सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी श्री केएन त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि घने कोहरे और ठंड के इस मौसम में दुश्मन देश की ओर से ड्रोन के जरिए इस तरफ ड्रग्स भेजने की कोशिशें बढ़ जाती हैं लेकिन हमारे जवान बुलंद हौसलों और अपनी सतर्कता से दुश्मन की हर नापाक हरकत को नाकाम करने के लिए देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। जीरो लाइन से लेकर कई किलोमीटर पीछे तक बीएसएफ और पंजाब पुलिस की बहुस्तरीय सुरक्षा परत है, जिसकी मदद से आम नागरिक अपने घरों में चैन की नींद सो रहे हैं।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल ने नाकों पर तैनात जवानों से बातचीत की और उन्हें देश लौटने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और आम लोगों को अपने सैनिकों पर गर्व है। उन्होंने एक-एक युवा से बातचीत की और उनके अनुभव जाने। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस मौसम में तस्करी की कोशिशें बढ़ जाती हैं, इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पुलिस विभाग के माध्यम से विशेष निगरानी रख रही है और बीएसएफ के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से सतर्कता बरती जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News